बिजली कनेक्शन लेना उपभोक्ता को पड़ रहा भारी महंगा।
जेटी न्यूज संवाददाता भगवानपुर
बिजली कनेक्शन लेना उपभोक्ता को पड़ रहा भारी। हम बात कर रहें हैं बेगूसराय जिलें के बरौनी स्थित बगराहा डीह के भगवानपुर फीडर बिजली विभाग की जहां बिजली तो मिली नहीं , बिल अवश्य आ गया । ऐसा वाक्या हुआ है भगवानपुर प्रखंड मेहरौली पंचायत स्थित अनिरूद्ध कुमार मालाकार के साथ । बताएं कि अनिरूद्ध कुमार मालाकार के द्धारा दिनांक 26.12.2020 को ऑनलाइन अप्लाई करवाया। और रिसिप्ट नंबर मिला 52222984359 जिसके बाद एक दिन भी बिजली नहीं जलाएं ना ही कनेक्शन मिला और जेई साहब ने तोहफे के रूप में 95 हजार के बिजली बिल अवश्य जमा करने का आदेश जारी कर दिए।