बाइक की ठोकर ने ले ली एक साइकिल सवार व्यवसाई की जान।
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय बेतिया अरेराज मुख्य पथ पर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बर्वत सेना चौक के पास एक साइकिल सवार व्यवसाई की मौत, बाइक की ठोकर लगने से मौत हो गई, साइकिल के धक्के लगने से जख्मी बर्वत सेना निवासी की मौत इलाज के क्रम में, बेतिया मेडिकल कॉलेज में हो गई,पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बरवत सेना निवासी, राजेश्वर प्रसाद साइकिल से कहीं जा रहे थे ,इसी बीच 3 लोगों को लेकर आ रहे बाइक सवार ने उनकी साइकिल में धक्का मार दिया ,जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए, परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ,नगर थाना अध्यक्ष ,राजेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले में मृतक के पुत्र, भरत शाह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।।