रामबालक राय की तीसरी पुण्यतिथि पर ग्राम वासियों ने किया मृत्यु भोज जैसे सामाजिक कुप्रथा का बहिष्कार
समस्तीपुर::- वारिसनगर अंतर्गत रतनपुर के जाने-माने कम्युनिस्ट नेता दिवंगत रामबालक राय की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सचिव कामरेड रामचंद्र महतो ने कहा दिवंगत रामबालक राय जीवन भर ,शोषित , वंचित के लिए सामाजिक न्याय के लिए लड़ते रहे
वहीं पूर्व मुखिया जगदीश राय ने कहा भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां की 70% जनता कृषि पर आधारित है किसान विरोधी काला कानून उद्योगपतियों की सरकार वापस ले,
वहीं सामाजिक चेतना मंच कार्यकर्ता डॉ हरीश चंद्र राय ने कहा यह मनुवादी सरकार करो ना कॉल में देश के सभी क्षेत्रों को निजी करण कर दिया
और उन्होंने मृत्यु भोज जैसे सामाजिक कुप्रथा पर विस्तार से बताएं उनका कहना था कि यादव समाज मृत्यु भोज जैसे सामाजिक कुप्रथा वैज्ञानिक युग में भी जकरा हुआ है इसे छोड़े बिना समाज की उन्नति नहीं हो सकती
और सभा में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव, अमरजीत साहनी, राकेश राय पवन राय, श्याम राय, रामबली राय
जयप्रकाश भगत त्रिभुवन राय आदि वक्ताओं ने अपना अपना विचार रखा वहीं मंच का संचालन उपेंद्र प्रसाद महतो ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत्त शिक्षक राम नंदन राय ने किया