डीएम अमित कुमार ने खुटौना प्रखंड का किया औचक निरीक्षण
बिकाश कार्यो में तेजी लाने का दिए निर्देश
मधुबनी
गुरूवार को जिलाधिकारी अमित कुमार ने खुटौना प्रखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामान्य निरीक्षण की बात कही। वे बीडीओ आलोक कुमार से प्रखंड मुख्यालय में बने मकानों के विषय में पूछा . बीडीओ कार्यलय मे पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों में ज़बाब में डीएम श्री कुमार ने कहा कि लंबित व अधूरे पड़े योजनाएं में तेजी लाने और जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।प्रखंड के तकरीबन 2000 व्यक्तियो के विगत दो वर्षों से स्वीकृत बृढा पेंशन का भुगतान नहीं किए जाने , मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ 2012 से लंबित रहने , तथा पंचम वित आयोग में ग्रांट मध्य का 50 हजार रुपया का उपस्कर इत्यादि सामानों के खरीद में अनियमितता के विषय में पूछे गए सवालों के ज़बाब मे वे बीडीओ आलोक कुमार को इसे अभिलंभ पूरा करने का बात कहा. निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख अमित कुमार भी मौजूद थे।