विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने दिखाया प्रतिभा
गोगरी (खगड़िया) संवाददाता ::- आर्य विद्यापीठ गुरुकुल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी गतिविधियां के दूसरे दिन प्रतिभागियों के बीच विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के उत्प्रेरण एवं राइट्स कलेक्टिव के नेतृत्व में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं गतिविधियां के दूसरे दिन प्रतिभागियों के बीच क्विज प्रतियोगिता, मुखौटा बनाओ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, गणितीय खेल, खेल - खेल में विज्ञान, चेहरा पहचानो, लोगों पहचानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही खाद्य जांच, वर्मी कंपोस्ट व अलौकिक चमत्कार सहित विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां स्रोत व्यक्तियों के द्वारा बच्चों को दिया गया। कार्यक्रम संयोजक उधव कुमार ने बताया कि विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया है।
जिसमें सह संयोजक मो0 अशफाक अरशद, वरुण कुमार, शाहिद अख्तर, गौतम कुमार सिंह, राहुल राज, नीरज कुमार, सना परवीन, स्वीटी कुमारी, सबा परवीन सिमरन परवीन, के द्वारा प्रतिभागियों का निरीक्षण किया गया है। ताकि बच्चे अपने दम पर सफलता हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर लाडली कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, लवली सिंह, ममता कुमारी, हीना परवीन, चांदनी परवीन, हर्ष कुमार सिन्हा, साक्षी सिंह, मेहर परवीन, वर्षा कुमारी, कृष्णा कुमार, तौफिक आलम, दीया भारती, रोशन कुमार, सत्यजीत कुमार, गौरव कुमार, नीलांशु नवीन, देवांशु नवीन, मयंक आनंद, केशव आनंद, आकृति कुमारी, सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।