एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पियक्कड़ गिरफ्तार पुलिस दिख रही है एक्शन में
बिस्फी मधुबनी
बिस्फी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान ससस्त्र बल के साथ कि छापेमारी के दौरान एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक पियक्कड़ गिरफ्तार। पियक्कड़ अपने दूकान में पी रहे थे शराब, पिए हुए अवस्था में पा कर जांच हेतू स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में जांच उपरांत डॉक्टरों ने शराब पीने कि पुष्टि कि।गिरफ्तार पियक्कड़ के घर से छापेमारी के दौरान एक बोतल 775 एमल अंग्रेजी शराब बरामद हुए। पियक्कड़ कि पहचान सद्दुल्हपुर पंचायत स्थित पोखड़ौनी गाॅव निवासी संतोष सहनी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब पियक्कड़ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों एवं पियक्कड़ों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।