Type Here to Get Search Results !

बैठक सह अभिनन्दन समारोह

 बैठक सह अभिनन्दन समारोह                  

  समस्तीपुर प्रखंड के हरपुर एलौथ पंचायत स्थित कुम्हार (प्रजापति ) समन्वय समिति भवन परिसर में "बैठक सह अभिनन्दन समारोह" का आयोजन किया गया l अध्यक्षता बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित तथा संचालन दिलीप कुमार प्रजापति ने की l कार्यक्रम में प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव व विधायक आलोक कुमार मेहता , राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक रणविजय साहू , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव का अभिनन्दन पाग, चादर, माला व मोमेंटो से किया गया तथा मांग पत्र सौप कर प्रजापति समाज के हक में आवश्यक व अपेक्षित पहल करने की मांग की गयी l समारोह को संबोधित करते हुए तीनो विधायकों ने कुम्हार समाज को उसके अधिकार एवं हक के लिए समाज को संगठित होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया l  विधायकगण  क्रमशः आलोक कुमार मेहता , अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा रणविजय साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिलाने एवं माटी कला बोर्ड के गठन के लिए पार्टी स्तर से विधानसभा में उपयुक्त जायज मांगो के समर्थन में आवाज बुलंद की जाएगी l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , बिहार कुम्हार (प्रजापति ) समन्यवय समिति के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र पंडित , दिलीप कुमार प्रजापति , कैलाश पंडित , रामबाबू पंडित , उषा देवी , लक्ष्मी पंडित , रामस्वार्थ पंडित , प्रोफेसर शिवचंद्र पंडित , संतोष पंडित , रामबालक पंडित , पंकज पंडित , रामसेवक पंडित , मुकेश कुमार , रामदयाल पंडित , हरिश्चंद्र पंडित , अरविन्द पंडित , रामदयाल पंडित , सुरेन्द्र पंडित , विनोद पंडित ,  सुरेश पंडित , गणेश पंडित , विश्वनाथ पंडित, रमेश पंडित  सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.