टेम्पु से भारी मात्रा में बिदेशी शराब बरामद दो कारोबारी गिरफ्तार।
नौतन/पश्चिम चम्पारण:- नौतन पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर से चेकिंग के दौरान उतर प्रदेश से लाये जा रहे भारी मात्रा मे बिदेशी शराब के खेप के साथ दो कारोबारीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शराब टेम्पो मे विशेष बॉक्स बनाकर लाया जा रहा था। दोनो कारोबारी उतर प्रदेश के तमकुही रोड के शारदा यादव और तरैया सुजान के लक्ष्मण यादव बताये गये है । पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो कारोबारी टेम्पु में विशेष बक्स बनाकर शराब की बड़ी खेप ला रहे हैं। पुलिस दोनो कारोबारीयो से पूछताछ कर रही । थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई के दौरान भारी मात्रा मे शराब के साथ दो कारोबारीयो को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई मे जुट गयी है।।