इंस्पेक्टर ने किया थाने का निरीक्षण व लंबित कांडों का समीक्षा।
योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय इंस्पेक्टर ने बुधवार को किया स्थानीय थाने का निरीक्षण। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि थाने के निरीक्षण के साथ-साथ काडो का समीक्षा भी किया गया है । व नियमित रूप से वाहन जांच करने का निर्देश भी थानाध्यक्ष को दिया गया है । व गस्ती में कोई कोताही नहीं बरतनी है । वही थानाध्यक्ष अमित कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान थानाध्यक्ष कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्ता की गई ।।