डीलरों के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन , लगाए प्रशासन के खिलाफ नारे
राशन में हो रही धांधली उपभोक्ता करेंगे विरोध प्रखंड अस्तर पर निदान नहीं होने की स्थिति में एसडीएम का करेंगे घेराव
योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड परिसर पहुंच सिसवा मंगलपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण पंचायत के चार डीलरों के खिलाफ बुधवार को मोर्चा खोलकर विरोध प्रदर्शन किया । साथ ही साथ बीडीओ संजीव कुमार को इसकी जांचोपरांत करवाई के लिए एक ज्ञापन दिया । डीलरों के मनमानी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग के आपूर्ति पदाधिकारी को फोन पर भी शिकायत की गई है। उपभोक्ता मोतीलाल मुखिया कृष्ण कुमार भजनलाल सा अमर शर्मा ललन शर्मा लाल बहादुर मुखिया उदय भान साह रविंद्र मुखिया कृष्णावती देवी सनी देवी उर्मिला देवी सुनैना देवी आदि लोगों ने उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि पंचायत के 4 डीलर रामानंद यादव रामाधार यादव हरी लाल यादव और अवधेश पासवान मनमानी कर नवंबर माह का राशन वितरण नहीं कर रहे हैं । सभी उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलरों द्वारा आधार कार्ड नंबर और अंगूठे का निशान लेकर अभी तक राशन नहीं दिया गया है। डीलरों से पूछने पर सभी डीलर मारपीट पर उतारू हो रहे हैं । बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में एक जांच टीम गठित की गई है जो जांचोपरांत दोषी डीलरो पर कानुनी कारवाई की जाएगी।।