Type Here to Get Search Results !

वीरपुर बीआरसी मे संकुल समन्वयक एवं एच एम की बैठक संपन्न

 वीरपुर बीआरसी मे संकुल समन्वयक एवं एच एम की बैठक संपन्न 


संवाददाता वीरपुर बीआरसी वीरपुर में प्रखंडाधीन सभी सीआरसीसी एवं एचएम की बैठक बीईओ रवीन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक में बीईओ ने वर्तमान सत्र में नामांकित बच्चों प्रिन्टर्स के ही यहां से किताब खरीदने,स्कूलों में सभी शिक्षकों से संबंधित सूचना फ्लैक्स में छपवाकर बरामदे के प्रमुख स्थान पर लगाने, मल्टीकलर रुटीन बनाने,नवोदय विद्यालय एवं मेधा सह आय छात्रवृति हेतु ऑनलाइन फार्म भरने,मेधा साफ्ट में सौ प्रतिशत बच्चों के इन्ट्री कराने,बच्चों को दी जाने वाली आयरन फॉलिक एसिड टेबलेट से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, एमडीएम से संबंधित ऑडिट हेतु अभिलेख जमा करने,खाद्यान्न की कमी उपरांत डिमांड करने का निर्देश एचएम को दिया गया।

वहीं एचएम द्वारा आरोप लगाया गया है कि नामांकन के हिसाब से चावल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।जिससे चावल वितरण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जितने बच्चों के लिए चावल उपलब्ध कराया जा रहा है, उसे बांट दिया जाता है।चावल की कमी कारण बहुत बच्चे वंचित रह जाते,जिसके कारण बच्चों व अभिभावकों में काफी रोष है।साथ इसके कोपभाजन का शिकार शिक्षकों व एचएम को भुगतना पड़ रहा है।इससे पूर्व में भी चावल की डिमांड की गई,लेकिन अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है।इस संबंध में एमडीएम बीआरपी छोटन महतों ने कहा कि चावल से वंचित बच्चों के लिए डिमांड की गई है,जल्द ही चावल की आपूर्ति हो जाएगी।बैठक में बीआरपी शंभू पासवान, कृष्ण कुमार,प्रमिला कुमारी, सीआरसीसी मो०शफी आलम, मो०रकीम,संजीव कुमार झा, मीना कुमारी,स्मिता कुमारी आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.