नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो को किया गया जागरूक
संवाददाता वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी पंचायत में गुरुवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागृति कला केंद्र रामदीरी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।आजाद अकेला के नेतृत्व में कलाकारों ने स्थानीय लोगों को सड़क पर यात्रा करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और सावधानी बरतने के कारण होने वाले नुकसान से रु-ब-रु कराया।नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने आम लोगों से वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा एवं वाहन परिचालन के सभी मुख्य नियमों को ध्यान देने का आग्रह किया।जिसमें विशेष तौर पर मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने,ट्रिपल लोड न चलने,शराब पीकर वाहन न चलाने,तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की।नुक्कड़ नाटक टीम में पूजा कुमारी,मिथलेश कुमारी,पंकज कुमार,निरंजन कुमार,महेश साह,गंगा मालाकर आदि मौजूद थे।