बेनीपट्टी को नही मिला नगर पंचायत दर्जा
स्थानीय भाजपा विधायक विनोद नारायण को इस मामले में नही चली
विधायक के खिलाप लोगों का गुस्सा सामने आया
बेनीपट्टी मधुबनी
बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय,प्रखंड व पंचायत के स्तर पर नगर पंचायत बनने के सभी सरकारी मानदंडों पर खरा उतरता है,यहां के दोमुंहे राजनीतिज्ञ खास कर के दो बार विधायक व मंत्री के पद को सुशोभित करने वाले बेनीपट्टी के वर्तमान विधायक विनोद नारायण झा हमेशा ही अपने मतलब के अनुसार स्वार्थवश यहां के लोगों को बेनीपट्टी को शिघ्र ही नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का लॉलीपॉप दिखाते रहे,नगर पंचायत के मामले में जितना झूठा आश्वासन विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी की जनता को दिया उतना किसी ने नहीं,खास करके प्रत्येक चुनाव में उनके भाषण में सुना जाता रहा कि उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा देने के सम्बंध में बात हो चुकी है और बस इस चुनाव के बाद बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा मिल ही जायेगा।लेकिन कहते हैं न झूठ तो कहीं न कहीं कभी न कभी पकड़ में आ ही जाता है,अब जब कि नीतीश केबिनेट के फैसले में बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा देने की चर्चा तक नहीं है मैं उन स्वनामधन्य पत्रकारों से जो झूठे नेता की झूठी खबर छापकर वाहवाही लेते रहे है मीडिया के माध्यम से आग्रह करूंगा कि वे अब भी सच को सामने लाने के लिए उस सफेदपोश नेता का झूठ उजागर करते हुए अपने लेखनी के माध्यम से बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए पुनः एक बार प्रयासरत हों तथा बेनीपट्टी के वर्तमान विधायक से पूछें कि आखिर झूठ पर झूठ बोलकर उन्होंने अब तक तो अपनी राजनीतिक रोटी सेंक ली लेकिन अब जब सच सामने आ चुका है तब उनका क्या इरादा है।