मुखिया और पंचायत सचिव के साथ बैठक आयोजित
मोतिहारी।पु0च0 संवाददाता
लघु जल संसाधन विभाग, पूर्वी चंपारण की ओर से नलकूप योजना के तहत नलकूपों के सफल संचालन, रखरखाव, ग्राम पंचायत की नलकूपों की मरम्मत के लिए उपलब्ध कराए गए राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रमंडल को उपलब्ध कराने के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला समीक्षात्मक बैठक की गई। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में जिला परिषद के सभागार में गुरुवार को संपन्न हुई।समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने मुखिया और पंचायत सचिव से की वार्ता और योजनाओं के संबंध में की समीक्षा।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार, पंचायत राज के वरीय प्रभारी सुधीर कुमार,डीआरडीए निदेशक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सादिक अख्तर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल एवं मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे।