अन्य प्रदेशों से भी जिले में गांजा तस्करी का मामला उजागर, गांजा हुआ जप्त।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- जिले में गांजा तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है,अनन्य प्रदेशों से भी जिले में गांजा की तस्करी चरम सीमा पर पहुंच गई है, इसी क्रम में, उड़ीसा प्रदेश से आयी गांजा का खेप को पुलिस ने जप्त किया है, इस गांजा की जब्ती से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, इस संबंध में संवाददाता को पता चला है कि यह गाजा का खेप तस्करों के द्वारा गाजिया(उड़ीसा राज्य) से लाया गया था, जिसे पुलिस ने बड़ी सतर्कता से इस पर कब्जा कर लिया है, गांजा जब्ती में लगे हुए लोगों की संलिप्त को उजागर करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है,इसमें कई बड़े कारोबारी की हाथ होने की जानकारी प्राप्त हो रही है, गांजा का खेप को उड़ीसा राज्य से,जिला के मधुबनी के धनहा क्षेत्र में ,गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है, तथा एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होना बताया जा रहा है, गांजा तस्कर से पुलिस इस मामले के उद्भेदन में लगी हुई है, इस तस्करी में और कौन-कौन सफेद लोग सम्मिलित हैं ,इसकी जानकारी पकड़े गए गांजा तस्कर से की जा रही है, गांजा तस्करी में, बड़े-बड़े लोगों के संलिप्त होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, पकड़े गए गांजा तस्कर से ही बड़े खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।।