Type Here to Get Search Results !

सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में दलाली थमने का नाम नहीं ।

 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में दलाली थमने का नाम नहीं ।



शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया की स्थिति अति दयनीय हो गई है, अस्पताल के सभी विभाग में दलाली चरम सीमा पर पहुंच गई है, दलालों का अड्डा हर विभाग में बना हुआ है, विशेष कर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में,अवैध वसूली का मामला खुल्लम खुल्ला, बड़ी जोर शोर से चल रहा है , बिना सुविधा शुल्क दिए रोगी व उसके परिजनों के साथ अस्पताल के आशा एवं ममता व नसों के द्वारा पैसे की खुल्लम-खुल्ला मांग की जा रही है, बच्चा जन्म होने के बाद अस्पताल में कार्यरत नर्स, आशा कर्मी, ममता कर्मी के द्वारा बिना पैसा लिए रोगी को बक्सा नहीं जाया जा रहा है,ऐसी स्थिति में, महिला( बच्चे जानने वाली) रोगियों से 500 से 1000 रुपया की जबरदस्ती वसूली की जा रही है, महिला रोगियों व उनके परिजनों के द्वारा उगाही की राशि नहीं देने पर उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है, तथा उनको सुई ,दवा, बेडशीट,मरहम पट्टी, जो मरीज को अस्पताल से  मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है, संवाददाता को पता चला है कि अस्पताल में इन सब चीजों की बहुत कमी है, कमी का बहाना बनाकर और इसके लिए अवैध वसूली, दलालों के द्वारा की जा रही है, आशा ममता एवं नर्सों के द्वारा भी रोगियों को बहला-फुसलाकर इस अस्पताल से प्राइवेट क्लीनिक में ले जाने का भी काम जोर शोर से किया जा रहा है, मगर इस पर अस्पताल प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है, अस्पताल प्रशासन की जानकारी में यह सब काम हो रहे हैं, मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ,अस्पताल प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है, इसके कारण ही बेतिया अस्पताल दलालों का अड्डा बना हुआ है, इन सब समस्याओं को लेकर शहरवासियों में रोष व्याप्त है, संभावना जताई जा रही है कि निकट भविष्य में बहुत बडा बवाल ,स्थानीय निवासियों के द्वारा होने की व्यक्त की जा रही है। अस्पताल में अवैध वसूली का धंधा कब थमेगा और दलालों की आवागमन पर कब प्रतिबंध लगेगा, इस पर अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधे हुआ है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.