विभिन्न सामाजिक कार्यों में, उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हुए डॉ0 एजाज अहमद।
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- गांधी दर्शन ,विश्व शांति ,मानव अधिकारों की रक्षा, कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति के विश्वव्यापी अभियान एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए, संयुक्त राष्ट्र संघ के आर्थिक एवं सामाजिक परिषद द्बारा "संयुक्त राष्ट्र संघ के आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के ओंनरेरी चेयरमैन सह सचिव, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, डॉ एजाज अहमद (अधिवक्ता) को संयुक्त राष्ट्र संघ के आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के चेयरमैन, प्रोफेसर डॉ यूसुफ कांग द्वारा ,डॉ एजाज अहमद को सम्मानित किया गया ! विश्व के एक सौ सामाजिक कार्यकर्ताओं में डॉ एजाज अहमद का चयन किया गया है! इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद ने कहा कि यह सम्मान बा बापू एवं भारत वासियों को समर्पित है !जिनके प्रेरणा और संबल से हम समाज के लिए कुछ बेहतर कर पाते हैं !इस अवसर पर जाने-माने गांधीवादी चिंतक ,डॉ0 शाहनवाज अली एवं शंभू शरण शुक्ल ,डॉ देवी लाल यादव, डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सम्मान डॉ एजाज अहमद एवं भारत वासियों को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा