पढ़ाई के साथ साथ मानसिक एवं शारीरिक संतुलन बनाए रखने के लिए खेल भी जरूरी: बी• डी•ओ•
जयनाथ यादव
बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेलने के लिए जी प्रेरित करें खेल से मानसिक एवं शारीरिक संतुलन बना रहता है साथ ही आज खिलाड़ियों के लिए भी स्कोर खुले हुए हैं उक्त बातें शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शहीद भगत सिंह खेल मैदान में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम ने कहीं। इस टूर्नामेंट के आयोजक नौशाद आलम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है जो नकआउट सिस्टम के तहत खेला जाएगा तथा इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इस दौरान बैरिया थाना अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह ने बैटिंग करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उद्घाटन सत्र में एमजेके कॉलेज बेतिया व शिवराजपुर की टीम के बीच मैच को खेला गया जिसमें एमजेके कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने क का फैसला किया। तथा से शिवराजपुर की टीम ने बैटिंग करना शुरू किया। उद्घाटन के समय अंचलाधिकारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे।।