Type Here to Get Search Results !

मुलभुत बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।

 मुलभुत बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।



 विजय कुमार

योगापटटी/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पिपरा नौरंगिया पंचायत मे मुलभुत बुनियादी सुविधाओं से वंचित प्रखंड के पिपरा नौरंगिया पंचायत के पिपरा कचहरी टोला गांव के वार्ड नंबर 5 के ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय मुखिया के विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिपरा कचहरी टोला गांव में अभी तक न ही पक्की सड़क है न ही पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण कराया गया है। वर्षों से इस गांव के लोगों को सड़क पर किचड़ और पानी में आवागमन किया जाता है । इसपर न ही प्रशासन का नजर पडा था और न ही स्थानीय मुखिया और वार्ड ने किसी योजना में डालकर पक्कीकरण ही कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया पहलाद महतो इस गांव से सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। मुखिया के द्वारा इस गांव में सात निश्चय योजना के तहत ना नाली निर्माण हुआ है और ना सड़क बना है। सिर्फ यह काम कागजों में ही दिखाई देता है। ग्रामीणों ने कहा कि यह भ्रष्टाचार मुखिया अपने ही गांव का सिर्फ तरक्की चाहता है। गांव पर इसका नजर ही नहीं रहता है। प्रदर्शन करने वालों में नसीर अंसारी सगीर अंसारी शिवजी प्रसाद राजेन्द्र साह इस्लाम अंसारी हुसैन अंसारी सन्देश ठाकुर महंत महतो द्वारका साह अनिल ठाकुर अमजद अंसारी मिरहसन आलम जमीर आलम हारून आलम आदि लोग रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.