Type Here to Get Search Results !

आठ बर्षीय बालक एनएच-104 स्थित परसा चौक के समीप बाईक के ठोकर से जख्मी जख्मी बालक अस्पताल में इलाजरत

 आठ बर्षीय बालक एनएच-104 स्थित परसा चौक के समीप बाईक के ठोकर से जख्मी

जख्मी बालक अस्पताल में इलाजरत



 मधुबनी::-थाना क्षेत्र के एनएच 104 स्थित परसा चौक पर अज्ञात बाइक चालक के ठोकर से एक बालक गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जख्मी बालक की पहचान परसा गांव निवासी मो० इरफान की आठ वर्षीय पुत्र मो रेहान के रुप में बताया गया है. जानकारी के अनुसार बालक किसी काम से चौक पर गया हुआ था इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक चालक ने ठोकर मार फरार हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय समाजसेवी मो साहिल के सहयोग से उमगांव स्थित ग्लोबल हार्ट अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर रुप से घायल बालक को चिकित्सक के द्वारा  बेहतर ईलाज के जरिए जान बचा लिया गया, बालक का एक पांव भी टूट चुका है. इस मामले को लेकर चिकित्सक गगन कुमार गीरी व डाक्टर सुनील कुमार ने बताया कि बालक का हालत काफी नाजुक बनी हुई थी अब खतरे से बाहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.