डीएम डॉ0 देवरे ने पंचायत निर्वाचन 2021 के मतदाता सूची के प्रगति की किया समीक्षा मधुबनी
मधुबनी जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा जिले के सभी बीडीओ के साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग से नल जल एवं गली नली योजना तथा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए मतदाता सूची तैयारी की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम द्वारा सभी प्रखण्डो में कार्यान्वित नल जल योजना एवं नाली गली योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान नल जल योजना का कार्य कई वार्डों में अपूर्ण रहने पर गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। साथ ही अगले 10 दिनों के अन्दर सभी वार्डों में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। अगले 10 दिनों के बाद जिला स्तर से उच्च स्तरीय टीम गठित कर नल जल एवं गली नाली योजनाओं की जाँच कराई जाएगी एवं अनियमिता पाए जाने पर दोषी एवं संबंधित पदाधिकारी/कर्मी/जनप्रतिनिधि के विरूद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। जिस जल नल योजना में बिजली कनेक्शन की कमी है, उसमे प्रखण्ड विकास पदाधिकरी को कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन करवाने का निर्देश भी दिया गया। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रपत्र ‘‘क’’ में शत-प्रतिशत तैयार करने हेतु भी निर्देश दिए गए, ताकि मतदाता सूची की तैयारी ससमय किया जा सकें। इस दौरान अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजुद थे।