Type Here to Get Search Results !

पंचायत में घूम या शिविर लगा धान बेंचने वाले किसानों का करेंगे किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक रजिस्ट्रेशन: डीएम निलेश

 पंचायत में घूम या शिविर लगा धान बेंचने वाले किसानों का करेंगे किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक रजिस्ट्रेशन: डीएम निलेश

- जिलाधिकारी ने की धान अधिप्राप्ति के प्रगति की समीक्षा, दिये कई निर्देश__समीक्षा में सभी एसडीएम, डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ, बीसीओ, बीएओ और किसान सलाहकार हुए शामिल

 मधुबनी



जिला जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं किसान सलाहकार के साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को सरकार द्वारा  निर्धारित मात्रा में धान की अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इस हेतु सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक प्रत्येक पंचायत में घूम घूमकर एवं शिविर का आयोजन कर धान बेचने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराना निश्चित करें। साथ ही उनके द्वारा बेची जाने वाली धान की मात्रा एवं बेचने की तिथि की जानकारी प्राप्त कर इसे ई- पैक्स पोर्टल पर अंकित करे। उसके बाद पैक्स अध्यक्ष धान अधिप्राप्ति की अग्रिम तैयारी करावे। सभी किसानों को धान अधिप्राप्ति के 48 घंटे के अंदर किसान का भुगतान सुनिश्चित करना, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुनिश्चित करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को भी पैक्स केंद्रों का निरीक्षण करने तथा निरंतर समीक्षा करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने कहा कि किसी भी प्रखंड से बिचैलियों की भूमिका पाए जाने पर संबंधित दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.