Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS मजदूरों को सरकारी योजना का लाभ मिले,ई श्रम कार्ड बनाने को लेकर पंचायतों में शिविर की तिथि निर्धारित

 मजदूरों को सरकारी योजना का लाभ मिले,ई श्रम कार्ड बनाने को लेकर पंचायतों में शिविर की तिथि निर्धारित


तेघड़ा ,बेगूसराय


केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए ई लेबर कार्ड बनाने की योजनाएं चलाई जा रही है. लेकिन तेघरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के निबंधन  लक्ष्य से काफी दूर है. इसमें प्रगति हेतु जिला के वरीय पदाधिकारी द्वारा विशेष शिविर के आयोजन के दिशा निर्देश के आलोक में तेघरा प्रखंड के 8 पंचायतों में शिविर आयोजित करने की तिथि निर्धारित की गई है उक्त बातों की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघरा संदीप कुमार पांडे ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत अगर किसी की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो सरकार उसके परिवार को 2 लाख रुपया देगी. इन श्रमिकों को सरकार द्वारा समय-समय पर अन्य योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी मिलेगा. और देश में किसी भी आपदा के समय सरकार की ओर से कोई भी मदद सीधे उनके बैंक खाते में आ जाएगी। इसलिए लक्ष्य दूर जो पंचायत है उस पंचायत में शिविर की तिथि निर्धारित की गई है।


(1 )पिढ़ौली 8 मार्च 2022 पंचायत भवन पिढ़ौली, (2) धनकौल 9 अप्रैल 2022 बिषहर आस्थान वार्ड संख्या 16 धनकौल,( 3 ) गौरा एक 11 अप्रैल 2022 उत्क्रमित उच्च  विद्यालय वार्ड संख्या 3 गौरा ( 4 )रात गांव 12 अप्रैल 2022 आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 9 एवं 12 रात गांव ( 5 ) गौरा दो 13 अप्रैल 2022 पंचायत भवन गौरा दो (6) आधार पुर 16 अप्रैल 2022 अयोध्या पैगंबरपुर वार्ड संख्या 8 आधार पुर  ,(7) चिल्हाय 16 अप्रैल 2022 पंचायत भवन चिल्हाय ( 8) पकठौल 19 अप्रैल 2022 पंचायत भवन पकठौल ।


उन्होंने बताया कि इस कार्य को सफल बनाने में  संबंधित पंचायतों के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मियों के साथ ही सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।


उन्होंने जीविका के प्रखंड प्रबंधक, मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को क्षेत्र में मोबिलाइजेशन एवं शिविर की सफलता हेतु विभागीय कर्मियों को जिम्मेवारी देने का निर्देश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.