अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोकहारा में चलाया गया स्वच्छता व सफाई अभियान
तेघरा, बेगूसराय
स्वास्थ विभाग द्वारा स्वच्छता व आम जनों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्णय के तहत तेघरा प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र शोकहारा में परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार के नेतृत्व में एएनएम एवं आशा कर्मियों के सामूहिक प्रयास से 7 अप्रैल गुरुवार के सुबह साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता गतिविधियों का संचालन किया गया. साथ ही आम जनों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार के द्वारा. हाथों की साफ सफाई का तरीका एवं बैक्टीरिया जनित संक्रमण एवं बीमारियों से बचाव एवं स्वच्छता से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी दी गई।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार झा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अस्पतालों एवं स्वास्थ्य उप केंद्रों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा साथ ही आम जनों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व विभिन्न सुविधाओं से आम लोगों को जागरूक करने हेतु हर स्तर पर संवाद एवं वातावरण का निर्माण किया जाएगा उन्होंने बताया कि किसी भी परिसर को स्वच्छ बनाने से स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण वातावरण का निर्माण होता है