Type Here to Get Search Results !

तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ हवन - पूजन व वैदिक संस्कारों के साथ विधिवत संपन्न हुआ BREAKING NEWS

 तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ  हवन - पूजन व वैदिक संस्कारों के साथ विधिवत संपन्न हुआ


 तेघरा ,बेगूसराय


24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में अप्रैल तक तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ के लिए तेघरा नगर परिषद क्षेत्र के संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघरा के विशाल प्रांगण में तीसरे एवं अंतिम दिन आचार्यों द्वारा सामूहिक जप ,ध्यान प्रज्ञा योग - व्यायाम आदि के अलावे विभिन्न वैदिक संस्कारों के उपरांत हवन यज्ञ में भी साधकों ने आहुतियां समर्पित करते हुए विश्व कल्याण की कामना के साथ महायज्ञ संपन्न हुआ।बताते चलें कि गायत्री महायज्ञ में सर्वप्रथम आचार्य ने संगीत घुनों के साथ देव आह्वान किया . वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ ही सैकड़ों लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया.इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह व्याप्त था.  आचार्य ने बताया कि गायत्री मंत्र के जाप से बुद्धि तेज होती है .तथा वातावरण भी शुद्ध होता है.यज्ञ पंडाल में युग संगीत प्रवचन के अलावे विभिन्न संस्कार , अन्नप्राशन में 7 शिशुओं ,नामकरण मैं 9 शिशुओं, यज्ञोपवित में 4, ,विद्यारंभ 137 , मुंडन संस्कार 6 एवं गुरु दक्षिणा मे दर्जनों शिष्य ने गुरु दक्षिणा ली। इसके अलावे विवाह संस्कार के तहत 1 जोड़ी वर वधु विवाह के पवित्र बंधन में बंधेवर्ग गोलू महतों पिता उधव महत्व वजलपुरा वार्ड संख्या 13 वधू आरती कुमारी पिता संजीत महतो चक पहार दनियालपुर वार्ड संख्या 27 निवासी दोनों आज विधि विधान के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।इस तरह तीसरे एवं अंतिम दिन की गायत्री महायज्ञ तथा सद ग्रंथ संस्थापना समारोह के आयोजन पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम  के युग संगीत एवं प्रवचन का आयोजन के साथ महायज्ञ संपन्न हुआ. मौके पर गायत्री परिवार के आचार्य सुनील कुमार ,जवाहर जी. अमरजीत चौधरी,विद्यालय के संस्थापक सुनील सिंह,यज्ञ स्वागत समिति के अध्यक्ष अनिल राय, सचिव दीपक राय,उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, संयोजक श्याम प्रसाद राय, व्यवस्थापक सह यजमान हरेराम राय एवं संजय राय, संरक्षक अशोक मिश्रा, सरोज राय, बैजनाथ महाराज , संतोष राय, रंजन पाठक, वकील महाराज आदि के सामूहिक प्रयासों से कार्यक्रम सफल हुए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.