वैज्ञानिकों की टीम ने कावर झील पक्षी विहार बेगूसराय मंझौल में किया शोध परीक्षण
प्रीत कुमार यादव ब्यूरो,बेगूसराय:-रिसर्च लखनऊ यूनिवर्सिटी के टीम के द्वारा कावर झील पक्षी विहार बेगूसराय जिला अंतर्गत मंझौल के क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे भ्रमण के दौरान ही उनसे सवाल किया गया सवाल के दौरान ही उन्होंने बताएं कि हम वैज्ञानिकों की टीम है रामसर साइट के प्राप्त सूचना के अनुसार कावर झील पक्षी विहार का हम निरीक्षण करने पहुंचे हैं
जिसमें बात करने पर पता चला कि उन्होंने वर्तमान भविष्य एवं भूत में प्राप्त कावर झील के ब्यौरा के बारे में आकलन कर सकेंगे उन्होंने बताया कि कावर झील निरीक्षण करने के दरमियान हमें पता चल सके कि पहले इसका एरिया क्या था और इनका लेयर क्या था अभी इनका लेयर और एरिया क्या है
और आने वाले समय में इनका एरिया लेयर क्या रहेगा और इनकी संभावना दर्ज कराएं भविष्य में कितना बेहतर से बेहतर हो सकेगा इन्हीं पर उन्होंने शोध कर कावर झील के बारे में निरीक्षण किया