मार्च 14, 2022
0
मुजफ्फरपुर प्रावैधिकी संस्थान परिसर, मुजफ्फरपुर में बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जी के द्वारा मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से उम्मीदवार शंभू सिंह को विजयी बनाने की अपील की माननीय तरूण निश्चल " प्रज्ञान " जे पी सेनानी , समाज सेवी, प्रदेश उपाध्यक्ष , राष्ट्रीय जनता दल ( बुद्धिजीवी ) प्रकोष्ठ , बिहार प्रदेश ने कार्यक्रम के मौके का मुआयना करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज दिनांक 14 मार्च 2022 को मुजफ्फरपुर प्रावैधिकी संस्थान,मुजफ्फरपुर की विस्तारित परिसर में मुजफ्फरपुर जिला स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र,मुजफ्फरपुर के विधान परिषद सदस्य उम्मीदवार के रूप में श्री शंभु सिंह ,राजद समर्थित प्रत्याशी नामांकन करने के पश्चात नामांकन-सभा स्थल पर पहुंच कर आयोजित बड़ी सभा , जिसमें पार्टी के वर्त्तमान तथा पूर्व विधायक तथा स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मंचासीन थे , साथ में मंच पर आसीन रहे। इन मंचासीन व्यक्तियों जिसमें पूर्व मंत्री रमई राम भी उपस्थित थे ,जिन्होंने लालु प्रसाद यादव , राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा घोषित पार्टी पहनावा कोड में सिर्फ हरा गमछा धारण किये हुए थे तथा अन्य लोग कोड का कोई ख्याल नहीं रखा गया था जो दलीय संदेश ठीक नहीं गया, माना जाता है । नीचे पंडाल में बैठे नव निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति तथा उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता में अधिकांश लोगों ने परिधान कोड का अनुसरण करते हुए हरा टोपी , हरा गमछा धारण किये हुए थे , तथा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री निश्चल ,जो फोटो में दिख रहे हैं ,पंडाल में ही स्थापित होकर फोटोग्रफी किये हैं ,ने हरा गमछा, हरा टोपी , पार्टी से मुहैया कराये गये पहचान-पत्र को गले में धारण कर के लालुजी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी जी के आदेशों का अक्षरशः पालने करते हुए एक कार्यकर्ता के रूप में क्रियाकलाप जिरी रखते हुए देखे गये।
इस बैठक को बिहार के प्रतिपक्ष के नेता हेलीकाप्टर से आकर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की दशा की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट करते हुए माननीय तेजस्वी जी ने बड़े वदलाव की ओर संकेत करते हुए स्थानीय प्रत्याशी को विजयी बनाने का आहवान किया तथा कहा कि साम्प्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिए राजद को मजबूत करें क्योंकि वंचितो और गरीबों की लड़ाई लड़ने वाला राजद को छोड़कर कोई नहीं है। इस वाक्य के कहने के बाद जनता में गर्जजोशी देखी गई। भवदीय तरूण निश्चल "प्रज्ञान " , 14 मार्च '22
Tags