Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS शराबी पर प्रशासन की रहेगी सख्त नजर

 होली व शबेबरात के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित



शराबी पर प्रशासन की रहेगी सख्त नजर



भगवानपुर(बेगूसराय) होली और शबे बारात पर्व को लेकर प्रखण्ड शांति समिति की बैठक मनरेगा भवन में थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए तेघरा डीएस पी ओम प्रकाश ने कहा कि होली में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा होली में कोई शराब पीकर हो हंगामा करेगें तो उन पर करबाई की जाएगी साथ ही मुस्लिम भाइयों को कोई भी जबरन रंग अबीर नही लगाएगें उनकी सहमती जरूरी है ,साथ ही किसी तरह की हो हंगामा की सूचना मिले तो प्रशासन को सूचना दें । वही बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि होली को भाई चारे के साथ शांति पूर्ण वातावरण में मनाए । वही प्रखण्ड प्रमुख इंदजीत कुमार ने कहा कि रंगों के त्योहार होली को आपसी सौहार्द बना कर होली खेले सभी जनप्रतिनिधि अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए गांव समाज में भाई चारा बनाए रखें।थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि होली में डीजे पूर्ण रूप से बन्द रहेगा कोई भी होली में किसी तरह की हो हंगामा करते हैं इसकी की सूचना मिलेगी तो उस पर करवाई की जाएगी साथ ही कहा कि मुस्लिम का पर्व शेबे रात भी है इसलिए कोई भी जबरदस्ती किसी मुस्मिल भाई को रंग अबीर नही लगाएगें उनके स्वेच्छा पर ही रंग लगा सकते हैं। होली के दिन ताड़ी पर भी रोक रहेगी ।मौके पर जिला पार्षद दिनेश चौरसिया,मुखिया शिवशंकर महतों, सरपंच खुर्शीद आलम ,सागर सहनी, पंचायत समिति सदस्य हरिओम शर्मा,टुनटुन कुमार,पूर्व प्रमुख लालबाबू पासवान ,ओरसिल पासवान,सांसद प्रतिनिधि राम प्रवेश राय, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, भाजपा नेता अशोक प्रसाद सिंह, रामजीवन राय, उप मुखिया नीरज कुमार ,सहित गण्य मान्य उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.