Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री की आकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय पकठौल में इसे विस्तृत रूप से मनाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण देव पंडित के द्वारा । मो. 9534457880 BREAKING NEWS

 


मुख्यमंत्री की आकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत  राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय Pakthaul में इसे विस्तृत रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जल जीवन हरियाली के तहत पेड़ लगाकर किया गया। विद्यालय परिवार को एक एक पौधा भेंट कर किया गया। विद्यालय परिसर में अशोक का पेड़ लगाया गया पेड़ लगाकर पर्यावरण में यह संदेश दिया गया की अगर हम वृक्ष को नहीं काटेंगे तो हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा। वृक्षारोपण के उपरांत विस्तृत कार्यक्रम का आरंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण देव पंडित सर ने किया मौके पर प्रधानाचार्य ने पर्यावरण  पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के सामने रखा मौके पर विद्यालय के शिक्षक विद्यापति सर, बिपिन चंद्र रॉय सर, विपिन सर, सविता कुमारी, स्वर्णिका शिखर, राहुल कुमार और एमएम रहमानी b.Ed कॉलेज के पर्यवेक्षक जितेंद्र मौर्य ने भी इस विषय पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण के महत्त्व के बारे में बच्चो को बताया। मौके पर एमएम रहमानी b.Ed कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षक अनुराग कुमार ने भी पर्यावरण की के बारे में बच्चों को बताया और उन्हें अपने राज्य के प्रति दृढ़ संकल्प होकर समर्पित होकर कार्य करने को कहा अनुराग कुमार ने बिहार में का बा के विपक्ष में बिहार में वाह वाह नामक अपनी कविता बच्चों के सामने प्रस्तुत किया और बच्चे का हौसला अफजाई किया। मौके पर एमएम रहमानी b.Ed कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षक अनुराग कुमार, स्मिता कुमारी, आरती, रश्मि, स्वाति, रीता, पवन, स्वेता मंजरी सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.