ताड़ी के आड़ में मिलावटी शराब के धंधे से जुड़े कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी
तेघरा ( बेगूसराय) रिपोर्ट , रामाधार सहनी
बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहने के बावजूद भी विदेशी एवं देसी शराब के साथ ही ताड़ी की आड़ में मिलावटी शराब से जुड़े धंधे बाजो अपनी व्यवसाय में पीछे नहीं हट रहे हैं । लगातार चोरी छुपे अपने व्यवसाय मैं शामिल रहते हैं ।
जिसके लिए सरकार एवं प्रशासन हर तरफ से उनके ठिकानों पर छापामारी एवं संबंधित कार्रवाई में लगे लगे हुए हैं। शुक्रवार को तेघरा थाना के के उत्तरी क्षेत्र पकठौल एवं किरतौल ग्राम में तेघरा थाना के दरोगा राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं क्षेत्रीय चौकीदारों की टीम ने खोजी कुत्ता के सहारे ताड़ी की आड़ में मिलावटी शराब बेचने वाले दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी में शराब तो नहीं मिली लेकिन आधा दर्जन ताड़ी की दुकानों पर ताड़ी का बिन्सटीकरण किया गया। जिससे क्षेत्र में ताड़ी के मिलावटी कारोबारी एवं देसी शराब से जुड़े लोगों में हड़कंप है। वही नशा का सेवन करने वाले भी दहशत में नजर आ रहे हैं। टीम में एसआई राजकुमार, ग्रामीण चौकीदार,शत्रुघन कुमार, उपेंद्र पासवान लालो पासवान के अतिरिक्त तेघरा के पुलिस बल शामिल थे। छापेमारी अभियान को मौसम ने भी कुछ हद तक प्रभावित किया।