Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS बेगूसराय में चारों ओर मची भयानक हाहाकार के बीच

 बिहार राज्य किसान सभा बेगूसराय जिला परिषद


             

बेगूसराय 24 फरवरी 2022 खाद संकट, खाद की कमी एवं खाद माफिया द्वारा खाद की कालाबाजारी से जिला में रब्बी के उत्पादन पर बुरा प्रभाव पड़ा है, केन्द्र एवं सरकार द्वारा किसानों की उपेक्षा तथा यू.पी में चुनाव जीतने के लिए मोदी सरकार ने बिहार का खाद यू.पी भेज दिया, फलतः बिहार के किसान बर्बाद हो गये, बेगूसराय में आलू का उत्पादन काफी घटा है और गेहूं का उत्पादन भी घटेगा, खाद के लिए चारों ओर मची भयानक हाहाकार के बीच 


22 फरवरी 2022 को एन.एफ.एल का 35860 बैग यूरिया खाद तिलरथ रैक पर तथा 23 फरवरी को आई.पी.एल का 31120 बैग युरिया खाद खगरिया रैक से बेगूसराय जिला को मिला है, जिला कृषि कार्यालय ने प्रखंड वारी खाद का आवंटन किया है, जो इस प्रकार है,  बेगूसराय को 6333, मटिहानी को 4444, बरौनी को 3933, बीरपुर को 2555, शाम्हों को 2777, तेघरा को 6044, बछवारा को 4800, भगवानपुर को 5333, मंसूरचक को 3000, बलिया को 4777, साहेबपुर कमाल को 5555,डंडारी को 2488, चेरिया बरियारपुर को 2266, छौराही को 2088, खोदावंदपुर 2888,बखरी को 2555, गढ़पुरा को 2200 एवं नावकोठी को 2935 बैग यूरिया खाद आवंटित किया है, बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष कुमार गणेश शंकर सिंह, जिला सचिव अरविंद सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त खाद निर्धारित दर पर किसानों के बीच बंटे, इसकी गारंटी के लिए प्रखंड स्तर पर बी.ए.ओ एवं ए.सी को भी जिम्मेदारी दिया जाए तथा जहां भी ज्यादा कीमत या कालाबाजारी हो उस पर अविलंब कठोर कार्रवाई की जाए, जिला के पैक्स अध्यक्षों एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी विशेष अनुरोध है कि स्वयं पेशकदमी लेकर आवंटित खाद का सही से किसानों के बीच में वितरण कराने का हर सम्भव प्रयास करें और जहां भी गड़बड़ी हो, उसकी अविलंब शिकायत जिला प्रशासन से करें, 

              भवदीय 

            अरविंद सिंह 

            जिला सचिव 

        बिहार राज्य किसान सभा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.