Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS खाद दूकानदारों के यहां चक्कर लगाते फिरते थे तो कभी नेताओं तथा दूकानदारों के रिस्तेदारो से पैरवी करते नजर आ रहे थे।

 का वर्षा जब कृषि सुखाने

भगवानपुर (बेगूसराय) लंबे इन्तज़ार के बाद तथा प्रशासन व खाद दूकानदार के विरोध में विगत 20 फरवरी को प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर बाजार स्थित हनुमान चौक पर आक्रोशित किसानों के द्वारा सड़क जाम कर विरोध जताने के उपरांत वृहस्पतिवार की शाम में प्रखंड क्षेत्र के 14 खाद दूकानदारों को यूरिया खाद उपलब्ध कराई गई है। स्थानीय किसानों का कहना है कि यूरिया खाद की उपलब्धता पूर्व में की जाती तो किसानों को महंगी दर पर खाद नहीं खरीदने पड़ते और सही समय पर सिंचाई के उपरांत फ़सल में किसान खाद डाल पाते।ससमय खाद उपलब्ध नहीं होने से बहुत किसान तो यूरिया की जगह डीएपी उर्वरक ही डाल कर मन को संतोष दिला बैठे वहीं कुछ किसान तो भाग दौड़ कर थक हार कर फ़सल में बिना यूरिया डाले बैठ गए। हालांकि अभी भी प्रखंड में यूरिया खाद की आवश्यकता थी जो उपलब्धता के बाद पुरी होती दिख रही है। विदित हो कि प्रखंड में खाद की किल्लत से किसान इस कदर परेशान थे कि कभी विस्कोमान भवन तो कभी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अवस्थित खाद दूकानदारों के यहां चक्कर लगाते फिरते थे तो कभी नेताओं तथा दूकानदारों के रिस्तेदारो  से पैरवी करते नजर आ रहे थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.