थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित ।
नावकोठी(बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर बुधवार को नावकोठी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार के द्वारा किया गया। बैठक के दौरान कोविड 19 के समय सरस्वती पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई। वीडियो निरंजन कुमार ने कहां की 6 फरवरी तक धार्मिक स्थल एवं स्कूल ,कॉलेज सभी बंद हैं। इसलिए धार्मिक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से सरस्वती पूजा की अनुमति नहीं होगी। सीमित दायरे में पूजा अर्चना की जाएगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती के साथ करवाया जाएगा। जुलूस एवं डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेला या प्रदर्शनी नहीं होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना होगा।थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि विसर्जन में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।बैठक के दौरान अंचलाधिकारी राकेश सिंह यादव,समसा के मुखिया अभिषेक कुमार पिन्टू,महेश्वारा के मुखिया अजय सहनी, समसा के पंसस गौतम गोस्वामी,रणजीत कुमार,नावकोठी के पंसस अनीता देवी,सरपंच सुशील कुमार सिंह, हसनपुर बागर के संरपंच राजेन्द्र चौधरी,डा० कुन्दन कुमार, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी राजनीतिक एवं सामाजिक व्यक्ति मौजूद थे।