छौराही -महीनों से छौराही प्रखंड अवस्थित आधार सेंटर पर लटका है ताला
सरकार एक और आम लोगों वह गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं ला रहे हैं जिसमें आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू कर रखी है इसके बावजूद इसकी आधार कार्ड की वजह से अधिकांश योजनाएं को गति नहीं मिल पा रही है दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार सेंटर महीनों से बंद पड़ा हुआ है सेंटर पर ताला लटका देख लाभार्थी दर-दर भटकने को मजबूर हैं, सोमवार को भी प्रखंड क्षेत्र के अमारी, नारायण पीपाड़, शाहपुर, आदि पंचायतों के महिला पुरुष बच्चे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे लेकिन आधार सेंटर पर ताला लगा देख बैरंग वापस अपने घर लौट गए जिससे नाराज होकर लोगों ने प्रखंड प्रशासन को काफी खरी खोटी सुनाई मौके पर मौजूद, बसपा नेता अरुण पासवान ,राम पुकारी देवी, मीरा देवी ,सुनैना देवी ,ललिता देवी, ने कहा कि विगत 3 महीनों से आधार कार्ड बनाने सुधार कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय दौड़ रहे हैं लेकिन आधार सेंटर हमेशा बंद ही रहता है। बाहर में आधार कार्ड बनाने या सुधार कराने जाते हैं तो वहां 300 से हजार रुपए तक की मांग की जाती है इसलिए प्रखंड प्रशासन अभिलंब प्रखंड मुख्यालय में पूर्व की भांति आधार सेंटर को खुलवाएं, अन्यथा हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाद होंगे। छौराही से संवाददाता बच्चन देव प्रसाद की रिपोर्ट