Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS कारगिल विजय भवन में जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति (sc/st) बेगूसराय की बैठक 1बजे से2बजे तक हुई,जिस में 21 पीड़ित परिवारों को प्रस्ताव स्वीकृति उपरांत मुआवजा राशि और 1 पीड़ित परिवार को आज की बैठक में मुआवजा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई

 अनु0 जा0/ज0 जा0 अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न ।

22 पीड़ित परिवारों की मुआवजा राशि की स्वीकृति दी गई)

रामाधार सहनी की रिपोर्ट

आज कारगिल विजय भवन में जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति (sc/st) बेगूसराय की बैठक 1बजे से2बजे तक हुई,जिस में 21 पीड़ित परिवारों को प्रस्ताव स्वीकृति उपरांत मुआवजा राशि  और 1 पीड़ित परिवार को आज की बैठक में मुआवजा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई ।समिति के सदस्य उपेन्द्र कुमार पासवान ने बैठक में बरौनी थाना कांड स0 31/22 के फरार अभियुक्तों द्वारा मृतक के परिवारों को मुकदमा में मेल-मिलाप करने के लिए दी जा रही धमकी की मामला को  रखा एवं सुरक्षा देने की मांग की,साथ ही महीनों बीतने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफदरी नहीं की जाने पर दुःख जताया,उन्होंने जिलाधकारी महोदय से अभियुक्तों की अविलम्ब गिरफदरी करने की मांग की ,सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का एक सुर में समर्थन किया ।जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस अधीक्षक के प्रभाव में उपस्थित मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक महोदय से बात कर गिरफदरी सुनिश्चित करने की आग्रह किया ।बैठक में उपस्थित बखरी विधायक श्री सूर्यकांत पासवान जो समिति के सदस्य हैं उन्होंने नावकोठी थाना के वृन्दावन गांव में एक गरीब मजदूर की हत्या करने की मामला को उठाया ।जिसमें मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने कहा उस कांड में एक अभियुक्त की गिफ्दारी की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.