मुसहरी गांव में गड्ढे में डूबकर बालक की मौत
अशोक कुमार ठाकुर , बेगूसराय तेघरा थाना अंतर्गत गौरा दो पंचायत के मुसहरी नया टोला वार्ड संख्या 5 में एक 2 वर्षीय बालक की मौत गड्ढे में डूबने से हो गई। गौरा दो के पूर्व मुखिया गिरीश राय ने बताया कि मुसहरी नया टोला वार्ड संख्या पांच में अजीत राय का 2 वर्षीय पुत्र अपने आंगन से खेलते खेलते घर के पीछे वाले गड्ढे में लुढ़क गया जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। जिस गड्ढा में चापाकल की पानी का जमाव होता था यह गड्ढा मात्र 3 फीट का था। कुछ देर बाद बच्चे की मां आस,पास इधर उधर अपने पुत्र को ढूंढने लगी जब घर के पीछे ढूंढते गई तो गड्ढे के पानी में डूबा पाया। अपने बच्चे को गड्ढे में डूबे देख उनकी होश उड़ गई। चीख-पुकार से आस-पड़ोस के लोगो द्वारा बच्चे को मृत अवस्था में पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। रियांश कुमार अपने माता-पिता का द्वितीय संतान था बड़े पुत्र रितिक जो 5 वर्ष का है। 3 वर्ष पूर्व भी इसी तरह की घटना मुसहरी के वार्ड संख्या 2 में संतोष राय का 3 वर्षीय पुत्र की मृत्यु इसी तरह के छोटे गड्ढे में डूबकर हुई थी। यह छोटी गड्ढा खास करके बच्चों के लिए मौत का कारण बनता नजर आ रहा है।