सरस्वती पूजा को लेकर तेघरा थाना परिसर में की गई शांति समिति की बैठक।
तेघड़ा (बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र में की जाने वाले सरस्वती पूजा की आयोजन को लेकर बुधवार को तेघड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक तेघरा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिस बैठक में तेघरा प्रखंड के ग्रामीण एवं तेघरा नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, सामाजिक एवं राजनीतिक सरोकार से जुड़े लोगों ने भाग लिया। बैठक में करोना काल में सरस्वती पूजन को लेकर कई गाइडलाइन जारी की गई। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहां की 6 फरवरी तक धार्मिक स्थल एवं स्कूल ,कॉलेज बंद है साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित हो रही है . इसलिए धार्मिक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से सरस्वती पूजन की अनुमति नहीं होगी, केवल सीमित दायरे में पूजा अर्चना की जाएगी। जिस आयोजन में करोना गाइडलाइन का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करवाते हुए जुलूश एवं डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पूजा के दौरान नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही होगी उन्होंने विसर्जन को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि 6 फरवरी तक सभी स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन करना आवश्यक होगा . प्रतिमा विसर्जन स्थानीय छोटे पोखर व तालाब में सुनिश्चित करवाना सभी की जवाबदेही है.थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। अंचला अधिकारी परमजीत सिरमौर ने उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती पूजा के लिए निर्धारित गाइडलाइन के तहत छोटे रूप में पूजा अर्चना में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने मैं आप सबों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।बैठक में।चिल्हाय के मुखिया अरविंद महतो, सरपंच गंगा प्रसाद साहनी, पकठौल के मुखिया पंकज सहनी, पंचायत समिति प्रतिनिधि बुलाए चौधरी,बरौनी 3 के मुखिया अमलेश कुमार राय, निपानियां मघुरापुर पुर के मुखिया चंद्र भूषण सिंह पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह, रात गांव की मुखिया आरती देवी, बरौनी दो मुखिया प्रतिनिधि देवराज कुमार वार्ड पार्षद कन्हैया कुमार एवं राम प्रवेश सिंह भाजपा महिला नेत्री शालिनी देवी, राजद नेता मकबूल आलम, के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।