भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
ग्रामीण संवाददाता मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी )सीपीआईएम बेगूसराय २३ जिला सम्मेलन तेघड़ा प्रखंड के पिपरा दोदराज पंचायत अंतर्गत परबंदा गांव में 12-13फरवरी 2022 को होगा। सम्मेलन स्थल का नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं सीपीआईएम के पूर्व राज्य सचिव कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर रखा गया है तथा पार्टी के पूर्व राज्य सचिव विजय कांत ठाकुर और पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव के सम्मान में मंच का नामकरण किया गया है। दिनांक 12 फरवरी को शुरू हो रहे इस सम्मेलन के खुला सत्र को पार्टी के वर्तमान राज्य सचिव कामरेड अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड सर्वोदय शर्मा, कॉमरेड गणेश शंकर सिंह, पार्टी के विधानसभा में नेता अजय कुमार, बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई नेता संबोधित करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए लोकल कमेटी के सचिव मोहम्मद अली अहमद ने बताया कि पार्टी सम्मेलन में पूरे जिला से 350 प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो दो दिनों तक बेगूसराय जिले की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परिस्थितियों का मूल्यांकन करेंगे एवम बेगूसराय जिले में भूमि आंदोलन,बेदखली के विरुद्ध आंदोलन जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को उजाड़ने, मनरेगा में भ्रष्टाचार सहित तमाम सवालों पर चर्चा करेंगे और नए सिरे से संघर्ष के लिए रणनीति बनाएंगे सम्मेलन के लिए बनी स्वागत समिति की बैठक आज निर्धारित सम्मेलन स्थल पर हुई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद हाशिम ने की।
इस बैठक में पार्टी राज्य कमेटी सदस्य कॉo दिनेश सिंह, कुमार विनीताभ, सुरेश पासवान, मोहम्मद अली कॉo,एसएफआई संयुक्त सचिव, खालिद अहमद, बंटी सिंह, रामकुमारी देवी ,तेघड़ा प्रखंड के प्रमुख नरेश पासवान समेत कई महत्वपूर्ण कार्यकर्ता नेता मौजूद थे।