अप्रवासी मजदूरों के लिए कार्यशाला का आयोजन
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत समसा में प्रवासी श्रमिकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रवासी श्रमिकों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू ने की और संचालन कृषि समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया।कार्यशाला के दौरान उन्होंने कहा कि कृषि विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर वैसे प्रवासी श्रमिक जो रोजी-रोटी के उपार्जन के लिए देश के विभिन्न महानगरों में जाते हैं।
ऐसे लोगों का पलायन रोकने के लिए विभाग ने मॉडल 1,2,3 के तहत श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है।इसके तहत मजदूरों का पलायन रोकने तथा मजदूरों को विभिन्न प्रकार के परियोजना आधारित उद्योग लगाकर जीवकोपार्जन को बढावा देना है।इसके लिए ॠण सहित आर्थिक अनुदान का प्रावधान भी किया गया है।मजदूर खेती से जुड़कर उसमें साग , सब्जी , बागवानी,फूलों की खेती, औषधीय पौधों की खेती से जुड़कर स्वावलंबी बन सकते हैं। इस अवसर पर पंचायत के विभिन्न गांव के लगभग एक सौ अप्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इच्छुक लोगों से आवश्यक कागजात लेकर किसान सलाहकार के पास रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया गया है।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी व रंजीत कुमार महंथ,पूर्व उपमुखिया सनोज सहनी,वार्ड सदस्य अजीत कुमार,राजो सहनी,फुलेन सहनी, सुमन देवी,भोला साह, घुरन राम,काला देवी एवं सभी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।