Type Here to Get Search Results !

तेघरा थाना ने लावारिस हालत में 248 विदेशी शराब की बोतल जप्त की BREAKING NEWS अवैध शराब के धंधे से जुड़े शराब माफियाओं का हौसला इतने बुलंद है कि हर गांव तक अपना अड्डा जमाए हुए हैं

 तेघरा थाना ने लावारिस हालत में 248 विदेशी शराब की बोतल जप्त की। 


अशोक कुमार ठाकुर, तेघड़ा ( बेगूसराय)



शराबबंदी कानून प्रभावी रहने के बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अवैध शराब के धंधे से जुड़े शराब माफियाओं का हौसला इतने बुलंद है कि हर गांव तक अपना अड्डा जमाए हुए हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि जो भी शराब बंदी कानून के खिलाफ काम करेगा उस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. हालांकि शराबबंदी के प्रति लगातार तेघरा थाना की पुलिस देसी व विदेशी अवैध शराब जप्त करने के साथ ही ताड़ी की आड़ में अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों एवं शराबियों पर कार्रवाई भी हो रही है. शनिवार की सुबह तेघरा थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर तेघरा नगर परिषद के अयोध्या गांव मैं थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शराब माफिया के कई ठिकानों पर छापामारी अभियान चलाकर एक बंस वायरस से लावारिस अवस्था में 248 बोतल विदेशी शराब बरामद की। पुलिस के इस कार्रवाई से उस क्षेत्र के  शराब कारोबारियों एवं नशा सेवन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया शराब बंदी कानून के खिलाफ काम करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जो भी लोग अवैध शराब धंधे एवं इसके सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हैं वैसे लोगों को पुलिस करवाई करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बताया कि लावारिस हालात में 248 बोतल शराब जप्त कर ली गई है जिसमें रॉयल स्टैग  375m का कुल 13 बोतल, बाकी सभी टेड़ो गोल्ड 375ml के 40 बोतल, 180ml के 1186 बोतल, एवं 750ml के 9 बोतल कुल 248 बोतल विदेशी शराब जप्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जो भी लोग इस धंधे से जुड़े हुए होंगे उनकी पहचान पुलिस जल्द कर लेगी और उस पर विधि संवत कार्यवाही भी की जाएगी। टीम में थाना अध्यक्ष संजय कुमार के साथ एएसआई लालबाबू, एएसआई डेविड हांसदा के अलावे तेघरा थाना के पुलिस बल शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.