Type Here to Get Search Results !

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा प्रथम दिन कदाचार मुक्त रहे*

 *बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा प्रथम दिन कदाचार मुक्त रहे*


ताजपुर / समस्तीपुर  बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 - बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के लिए ताजपुर प्रखण्ड अंतर्गत कुल- 04 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे परीक्षा केंद्र संख्या- 5330 डा०एल०वी०डी०कॉलेज ताजपुर,परीक्षा केंद्र संख्या- 5331 उच्च विद्यालय ताजपुर,परीक्षा केंद्र संख्या-5332 कन्या मध्य विदयालय ताजपुर एवं परीक्षा केंद्र सं. 5324 जगदेव माध्यमिक विद्यालय आधार सामिल हैं। 


    केंद्र संख्या 5330 डा०एल० वी०डी० कॉलेज ताजपुर में तीन विद्यालयों का सेंटर हैं। जिसमे रौल कोड 53018 एम०एफ०डी०के० कॉलेज बघला, रौल कोड 53020 बी०एस० कॉलेज करूआ एवं रौल कोड 53059 पी०एस०पी०उच्च विद्यालय बिथान के छात्र सामिल हैं। 


      वहीं केंद्र संख्या 5331 उच्च विद्यालय ताजपुर  केंद्र पर रोसड़ा एवं विभूतिपुर का सेन्टर है और केंद्र संख्या 5332 कन्या मध्य विद्यालय ताजपुर पर 53087 मुक्तापुर, 5313 रघुनन्दन हाई स्कूल एवं 5393 बथुआ बुजुर्ग का सेंटर पड़ा है। 

     


   जानकारी देते हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि 01 फरवरी को प्रथम दिन की परीक्षा में चारों केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न किये गए। प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा ली गई एवं द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी।

    केंद्र संख्या 5330 डा०एल० वी०डी० कॉलेज ताजपुर पर प्रथम पाली में कुल 650 छात्रों को शामिल होना था, मगर 645 छात्र ही उपस्थित हुए, 05 छात्र अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में कुल 489 छात्रों को शामिल होना था,मगर 473 छात्र हीं उपस्थित हुए, 16 छात्र अनुपस्थित पाए गए। 


      वहीं परीक्षा केंद्र संख्या- 5331 उच्च विद्यालय ताजपुर पर प्रथम पाली में कुल 286 छात्र को शामिल होना था,जिसमे से 280 छात्र सामिल हुए, 06 छत्र अनुपस्थित रहे। वही दुसरी पाली में 210 छात्रों को उपस्थित होना था, मगर 204 छात्र हीं उपस्थित हुए, 06 अनुपस्थित पाए गए।


        केंद्र संख्या-5332 कन्या मध्य विदयालय ताजपुर में प्रथम पाली में 235 छात्रों को शामिल होना था, मगर 232 छात्र हीं सामिल हुए, 03 छात्र अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में 181 को शामिल होना था,मगर 177 शामिल हुए,04 अनुपस्थित रहे।

   


    परीक्षा केंद्र सं. 5324 जगदेव माध्यमिक विद्यालय औआधारपुर में प्रथम पाली की परीक्षा में - 314 को शामिल होना था,मगर 308 हीं शामिल हुए,06 छात्र अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में कुल-222 छात्र को शामिल होना था, मगर 215 छात्र हीं शामिल हुए, 07 छात्र अनुपस्थित पाए गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.