Type Here to Get Search Results !

शिक्षक की भर्ती को बहाल करने लिए अर्थी बाबा का धरना ।

गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश) : प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री  के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले चर्चित नेता  राजन यादव अर्थी बाबा  ने आज धरना पर बैठ कर बीएड टेट 2011 अचयनित 2012 की शिक्षक  भर्ती  को बहाल करने की मांग की । अर्थी बाबा ने कहा कि इससे पहले सीएम, पीएम,राज्यपाल को ज्ञापन दे चुके हैं की सन 2012 की 72825 विज्ञापन की अटकी हुई बीएड टेट 2011 अचयनित अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती में फार्म का पैसा 290 करोड़ रुपया  फसा हुआ है और भर्ती की नियुक्ति अभी तक बहाल नही की गई । अर्थी बाबा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार जाने के पहले नवम्बर 2011 में बेसिक शिक्षा विभाग में 72825 पदों पर शिक्षक भर्ती लेकर आई ये भर्ती टीईटी के आधार पर होनी थी लेकिन भर्ती पूरी होने के पहले ही सूबे में सपा सरकार आ गई,सपा ने इस भर्ती को रोककर दिसम्बर 2012 में इन्हीं पदों पर नई 07/12/2012 शिक्षक भर्ती विज्ञापन निकाली। नई भर्ती के नियम बदलकर इसे टीईटी की जगह अकादमिक मेरिट के आधार पर करने का फैसला हुआ । तमाम बेरोजगारों ने 07/12/2012 शिक्षक भर्ती विज्ञापन के लिए हर एक-एक अभ्यर्थी 50 से 60 जिलों में प्रति जिला में 500 रुपए के हिसाब से फार्म भर कर 30 हज़ार की फीस का फार्म जमा कर दिया था ऐसे हज़ारो अभ्यर्थी थे जिस विज्ञापन में 72825 पद थे इसके अनुसार लगभग 290 करोड़ फीस एकत्रित हुए , लेकिन आज तक उनको न्याय नहीं मिला ।न ही भर्ती की गई । तत्काल उक्त 7 दिसम्बर 2012 विज्ञापन द्वारा सहायक अध्यापक भर्ती को बहाल किया जाय, जिससे लाखो बच्चों का ओवरएज के वजह से उनका भविष्य खराब हो रहा है । 

जबकि 839 अभ्यर्थियों की भर्ती कोर्ट के आदेश अनुसार टेट पास वालो को कर दिया है वही जो टेट पास में जिनकी नियुक्ति की गई उनसे ऊपर नंबर पाने वालो को भर्ती क्यो नही किया जा रहा है । अर्थी बाबा ने कहा की इस भर्ती को बहाल के लिए भूख हड़ताल और ज्ञापन पे ज्ञापन पीएम , सीएम राज्यपाल को दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस भर्ती को बहाल नही किया गया  और मेरा धरना प्रदर्शन आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक  2012 की 72825 विज्ञापन शिक्षक की अटकी भर्ती बहाल नही हो जाती है ।

अमरजीत कुमार की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.