जल योजना में कोताही बरतने वाले पर कार्रवाई को प्रभारी बीडीओ बालेंदु पांडेय सख्त
- विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर कई सख्ती से कार्य को पटल पर लाने का दिया हिदायत
संतोष गिरि।
बिस्फी: नल जल योजना की धरातलीय कार्यवाही के मद्देनजर निरीक्षण की कार्रवाई को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बालेंदु पांडेय ने कमर कस लिया है। जिसके मद्देनजर प्रभारी बीडीओ श्री पांडेय क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित नल जल योजना की कार्रवाई का निरीक्षण किया। जिस दौरान कई खामियां भी सामने आई है। श्री पांडेय ने बताया कि बिस्फ़ी, सिंघिया पूर्वी सहित वार्ड 13, 17 व 18 का जांच किया गया है। जाँच के क्रम में वार्ड 13 मई स्ट्रक्चर का काम अभी तक नहीं हुआ है। साथ ही योजना संबंधित पंजी संधारित की कार्यवाही भी नहीं की गई है। वही वार्ड 17 व 18 अधीन योजना न ही पूर्ण हो पाई न ही मानक के अनुसार कार्य पटल पर दिखा है। श्री पांडेय ने बताया कि सभी घरों में कनेक्शन की कार्रवाई भी नहीं हो पाई है। प्रभारी बीडीओ ने बताया कि नल जल योजना की कार्यवाही को सुचारू करना पहली प्राथमिकता है। कार्ययोजना से जुड़े लोगों को धरातलीय कार्रवाई को निष्पक्ष रूप से करने की भी हिदायत प्रभारी बीडीओ ने दिया है। उक्त कार्ययोजना में कोताही बरतने वाले किंन्ही हाल में बख्से नहीं जाएंगे।