Type Here to Get Search Results !

संसार में खुश रहना चाहते हैं तो मां-बाप को रखें खुश,दहेज है समाज की बुराई : बलियावी

 संसार में खुश रहना चाहते हैं तो मां-बाप को रखें खुश,दहेज है समाज की बुराई : बलियावी



मोतिहारी।पु0च0 

तुरकौलिया प्रखंड अंतर्गत हरदिया गोविंदापुर में फैजाने बरकात कॉन्फ्रेंस का आयोजन  किया गया।उक्त मौके पर हिंदुस्तान के मशहूर शायर व खतीब तशरीफ लाएं कोटि कोटि। वही कार्यक्रम में दीवाना मखदूमें शिमना सायरे तरन्नुम सोहराब रजा कादरी देवरयावी, मौलाना वैस रजा कादरी बिलग्राम शरीफ, अल्लामा मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, नकीब ए हिंदुस्तान जनाब गुलाम गौहर साहब, फैजान रजा मुजाहिद कलकत्तवी सहित हिंदुस्तान के मशहूर खतीब व शायर तसरीफ ला कर लोगों के बीच बुराइयों से बचने व अच्छाइयों को अपनाने का दिया संदेश दीया। वही दीवाना मखदूमें शिमना सायरे तरन्नुम सोहराब रजा कादरी देवरयावी ने अपने शेर को सुनाते हुए कहां की अर्श पर जब मेराज का दुल्हा पहुंचा आधी रात को लोग झूम उठे आवाम ।वही जलसे में नारे तकबीर व नाराए रिसालत से आवाजें गूंज उठी ।वहीं दूसरी ओर दहेज से बचने के लिए और आवाम को बचाने के लिए उन्होंने शेर पढ़ते हुए कहा कि बेटी गरीब बाप की बेमौत मर गई कुछ लोग भूल बैठे हैं सुन्नत रसूल की। वहीं उन्होंने कहा कि सुन्नते रसूल पर चलिए और बुराइयों को छोड़िए ।अच्छाइयों को अपनाया उसी में कामयाबी है ।वहीं दूसरी ओर सैयद ओवैस रजा कादरी ने लोगों को जागरूक करने के लिए कहा कि मां बाप को हमेशा खुश रखो ।मां बाप अगर खुश हैं तो संसार में आप जरूर खुश होंगे ।वही खातीबे हिन्दुस्तान जनाब गुलाम रसूल बलियावी ने आज के युवाओं की इसलाह करते हुए कहा कि आने वाला जो मुस्तकबिल होगा। वह बहुत ही भयानक होगा इसलिए गार्जियन से अपील करते हुए कहा कि भूखे रहना पसंद करो ।लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ ।बच्चों को पढ़ाने से ही आने वाला मुस्तकबिल अच्छा होगा। वही श्री बलियावी ने दहेज को बुरी बात बताते हुए कहां की दहेज लेना बंद करो दहेज एक समाज की बुराइयां हैं। उक्त जलसे की सदारत कर रहे हैं ।हाजी मौलाना  दस्तगीर साहब  ने कहा कि  यह जलसा  दस्तारबंदी के  लिए रखा गया था। उक्त कॉन्फ्रेंस में सनाउल मुस्तफा कादरी, जियाउल मुस्तफा कादरी, शायरे इस्लाम जनाब फैजान रजा मुजाहिद, नसीब राजा चिंतामनपुरी, हरदिया पंचायत के मुखिया अजमुद्दीन आजम, खुर्शीद आलम मकबूल आलम मुख्तार आलम नौशाद आलम मुजाहिद रजा सहित अन्य गणमान्य हजारो लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.