Type Here to Get Search Results !

बामपंथी व कबीर के बिचारो पर चलने बाले महान गणितज्ञ स्व0 उचित बाबू के कृत्यों को भुलाया नही जा सकता-डॉ0 फैयाज मधुबनी

 बामपंथी व कबीर के बिचारो पर चलने बाले महान गणितज्ञ स्व0 उचित बाबू के कृत्यों को भुलाया नही जा सकता-डॉ0 फैयाज मधुबनी



बिस्फी प्रखंड के प्लस-2 हाई स्कूल नाहस खनगरैठा  के परिसर में इस बिद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक स्व0 उचित नारायण यादव के दिवंगत के पश्च्यात श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया ।इस अबसर पर श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए बिस्फी के पूर्व विधायक व मधुबनी मेडिकल कॉलेज चैयरमैन डॉ0 फैयाज अहमद नेकहा की स्व0 उचित बाबू के सम्बंध में व्यक्ताओं ने जिस तरह से अपने अपने विचार रखे है जिससे स्वतः प्रमाणित होता है कि मिथिलांचल के एक महान गणितज्ञ,समाजसेवी,बामपंथी व कबीर के विचारक का अंत हो गया।उन्होंने कहा समाज मे बिरले ही व्यक्ति अब मिलते है जो सरकारी सेवा में हो या रिटायर्ड हो जिंदगी भर निःशुल्क बच्चों को शिक्षा प्रदान करे।डॉ0 फैयाज अहमद में उचित बाबू के नाम से प्रस्तावित पुस्तकालय के भवन निर्माण के लिए सभा मे ही निर्माण समिति के सदस्य विजय चन्द्र घोष को 05 लाख रुपये का चेक उपलब्ध कराए ।श्रद्धांजलि सभा मे सीपीआई जिला मंत्री मिथिलेश कुमार मिश्र ,माले नेता मयंक कुमार,राजद प्रखंड अध्यक्ष जय जय राम यादव,नूरचक पैक्स अध्यक्ष विष्णु देव यादव,विजय चन्द्र घोष,प्रो0 इस्तियाक अहमद,शिव शंकर राय, रविन्द्र शर्मा,रिटायर्ड बीईओ ईश्वर चन्द्र,लाल बाबू अकेला,दिनेश यादव शिक्षक ,शालिग्राम राय मुखिया,स्व0 उचित बाबू के ज्येष्ठ पुत्र सुरेंद्र सुमन,रामेश्वर ठाकुर ,मुगलेआजम,नवेद ,दरभंगा माले नेता मो0 नेयाज अहमद और प्रेम चन्द्र झा के अलावे दर्जन भर लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता क0 शिव शंकर यादव ने किया जबकि संचालन डॉ0 आरके भर्ती के द्वारा किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.