Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS जनहित के योजनाओं में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भ्रष्ट आचरण हरग़ीज बर्दाश्त नहीं- कॉ० रामदेव वर्मा।

 *भाकपा-माले के झण्डातले विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय में उमड़ा जनसैलाब ।*



*देश के आजादी को कारपोरेट के हाथों गुलाम बनाने पर तुली है मोदी की सरकार - मंजू प्रकाश ।*


*जनहित के योजनाओं में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भ्रष्ट आचरण हरग़ीज बर्दाश्त नहीं- कॉ० रामदेव वर्मा ।*


विभूतिपुर(समस्तीपुर)::- , 25 फरवरी 2021 । प्रखंड मुख्यालय में भाकपा-माले के आक्रोषपूर्ण प्रर्दशन व सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव अजय कुमार ने करते हुए भ्रष्टाचार और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ तीनों काला कृषि कानून वापस लेने,एम एस पी पर फसल खरीदने की गारंटी वाली कानून बनाने, खाद्य सुरक्षा से बंचित परिवारों का नाम शामिल करने, जनवितरण प्रणाली में लूट-धांधली बंद करने, आंगनवाड़ी में पोषाहार वितरण की गारंटी करने,प्रखंड मुख्यालय में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने, मनरेगा में प्रति वर्ष 200 दिन काम और 400 रुपये मजदूरी की गारंटी करने, समान स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू करने,नि:शुल्क शिक्षा की गारंटी करने, अनुदान पर चीनी उपभोक्ता को देने की गारंटी करने, प्याज और सरसों तेल सहित अनिवार्य वस्तुओं की बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने, डीजल, पेट्रोल और गैस की बढ़ी कीमत वापस लेने सहित तीस सूत्री  मांग प्रस्तुत किया । आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन व सभा को संबोधित करते हुए कॉ० मंजू प्रकाश ने कहा कि मंहगाई की मार से जनता कराह रही है गांव-गांव में काम नहीं मिलने के कारण आम आदमी परेशान है बिचौलिए और दलाल कल्याणकारी योजनाओं में घुस की बसूली कर रहे हैं । आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं दिया जा रहा है , मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है । दाखिल- खारिज में घुसखोरी बढ़ती जा रही है तत्काल बंद करबाया जाये । उन्होंने कहा कि किसानों के फसल को नील बकड़ी लगातार नुकसान कर रहा है तत्काल फसल सुरक्षा की गारंटी की जाये ।

सभा को भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य महावीर पोद्दार,स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, जिला सचिव उमेश कुमार ने भी संबोधित किया । 

अन्त में, पूर्व विधायक कॉ० रामदेव वर्मा ने कहा कि मैं लाल झंडा का सिपाही जुल्म- अत्याचार को हरगीज बर्दाश्त नहीं करुंगा । सिंघिया में अपराधियों ने गांव के हीं युवक की हत्या कर दिया और अपराधी खुलेआम घूम रहा है पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है उसके खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध करना होगा। भुसवर में 481 पर्चा के लिए आवेदन दिया गया है लेकिन ,आज तक भी पर्चा नहीं दिया गया है । अंचलाधिकारी तत्काल पहल कर पर्चा दिलवाने की गारंटी करे । देश पर पूंजीवादी व्यवस्था हावी हो गया है लाल झंडा ही लड़ाई लड़कर किसान- मजदूरों की रक्षा कर सकता है । उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कर्मियों के भ्रष्ट आचरण पर रोक लगावे नहीं तो भाकपा-माले पंचायत -पंचायत में आंदोलन कर जनता के अधिकारों की रक्षा करेगा । प्रर्दशन का नेतृत्व कपीलदेव महतो, राजीव कुमार, अनिल कुमार,लक्ष्मी नारायण सिंह , बिनोद कुमार,शम्भु राय,विपिन चौधरी,मेघन भगत, मनोज कुमार आदि ने किया । पॉंच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर तीस सूत्री मांग पत्र सौंपा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.