Type Here to Get Search Results !

एएसपी शौर्य सुमन ने अवैध शराब बिक्री केंद्र का उद्द्भेदन सहित सरगना को किया गिरफ्तार

 एएसपी शौर्य सुमन ने अवैध शराब बिक्री केंद्र का उद्द्भेदन सहित सरगना को किया गिरफ्तार


 मधुबनी


जयनगर थाना से महज कुछ दूरी के फासले पर जयनगर बस्ती पंचायत के वार्ड संख्या 12 मे काफी दिनो से चल रहे एक अवैध दारु बिक्री केन्द्र का उदभेदन कर पुलिस ने गुरुवार को सरगना रंजीत चौड़वाड़ को गिरफ्तार कर लिया है। सघन बस्ती मे स्थित सरगना के आवासीय  परिसर से 12बोतल बीयर,2बोतल विस्की,24बीयर केन के साथ 20 बोतल नेपाली देशी सौंफी शराब बरामद किया गया है। एएसपी शौर्यसुमन ने गुरूवार को थाना परिसर मे आयोजित मिडिया ब्रीफिंग में पत्रकारो को बताया कि बस्ती पंचायत निवासी उमेश चौड़वाड़ के पूत्र रंजीत चौड़वाड़ के द्वारा अवैध रुप से शराब बेचने की गुप्त सूचना मिलने के बाद उसके आवासिय परिसर की तलाशी ली गयी।इस दौरान शराब बरामद किया गया।उसे जेल भेज दिया गया है। दुसरी तरफ गुरूवार को पुलिस को शराब बरामदगी के मामले मे एक बडी़ कामयाबी मिली जब नेपाली गुमटी के समीप से( BR32J7173) नम्बंर की ट्रक से 40 बोरा नेपाल निर्मित सौंफी शराब व 8 कार्टून नेपाली बीयर केन बरामद हुआ।इस मामले मे किसी के गिरफ्तारी की खबर नही है।पुलिस का कहना है कि शराब तस्कर पुलिस दाबिश के कारण ट्रक छोड़कर फरार हो गये,जबकी आस-पास के लोगों का कहना है कि शराब लदी ट्रक चलते -चलते खराब होने के कारण खडी़ हुई थी।वह तत्काल चल नही सकी ।बाद मे मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे कब्जे मे कर लिया। इसे पुलिस की बडी़ कामयाबी माना जा रहा है।प्रेस ब्रीफिंग के दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार ,अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद, लालाबाबू पासवान,उदय यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.