Type Here to Get Search Results !

अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण समिति के बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई आदेश

 *अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण समिति के बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई आदेश*


रामआधार सहनी की रिपोर्ट

समस्तीपुर::- समस्तीपुर समाहरणालय समस्तीपुर मे 20 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 01 बजे अपराहन में जिला स्तर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अंतर्गत सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक की गई। 



बैठक में रोसरा विधानसभा क्षेत्र के  विधायक, समस्तीपुर के विधायक, पुलिस उपाधीक्षक सदर, कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में जिलाधिकारी ने  निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा डॉक्टरों द्वारा इंजरी रिपोर्ट में विलंब किए जाने पर संबंधित डॉक्टरों से प्रगति प्रतिवेदन शीघ्र  प्रस्तुत करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि  डॉ पी डी शर्मा के चिकित्सीय जांच प्रतिवेदन अब तक लंबित है जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।


उन्होंने सभी चिकित्सकों को अद्यतन चिकित्सीय जांच प्रतिवेदन सहित अगली बैठक में बुलाने का निर्देश दिया गया।


बैठक में  उपस्थित उपाधीक्षक सदर अस्पताल समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि जिन चिकित्सकों के 10 से ज्यादा चिकित्सीय जांच प्रतिवेदन लंबित है उन्हे नोटिस करें एवं उनपर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करें।


जाति के कोटी परिवर्तन से संबंधित सूची सामान्य शाखा से लेकर संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।


जिलाधिकारी ने कहा कि. हर शनिवार को थाने में जो बैठक होती है उसमें विकास मित्रों की उपस्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।


बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की अगली बैठक माह के अंतिम शनिवार को छोड़कर किसी शनिवार को ही निर्धारित की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.