स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी को सम्मान पूर्वक दी गयी अन्तिम बिदाई।
नावकोठी (बेगूसराय)
विगत 3 दिनों से प्रखण्ड क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नागो सिंह की धर्मपत्नी स्वतंत्रता सेनानी पेंशन धारी गायत्री देवी बुढ़ी गंडक नदी में डूब जाने के कारण उनकी मौत हो गई थी। आज पोस्टमार्टम करवा कर प्रशासनिक विधि-विधान के साथ उनको पहसारा के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा तिरंगा लेकर उनके अर्थी यात्रा में उनके परिवार के सदस्य के साथ शामिल हुए । इस मौके पर पेंशन धारी स्वतंत्रा सेनानी गायत्री देवी के अर्थी यात्रा में उनके सबसे बड़े पोते नवीन कुमार एवं उनके सगे सभी भाई ने पूरे तिरंगा से अर्थी को सजा कर पूरा सम्मान दिया गया। इस मौके पर वर्तमान पहसारा पैक्स अध्यक्ष रणवीर कुमार सिंह, एबीवीपी बेगूसराय समस्तीपुर विभाग संयोजक कन्हैया कुमार, छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार, लोचो कुमार, मोगल कुमार, अमित कुमार, विक्रम कुमार, नीतीश कुमार, मुन्ना कुमार, प्रमुख मुन्ना सिंह, अरुण सिंह ,मोहन सिंह, सोहन सिंह, सत्यम कुमार, आदि सभी सैकड़ों ग्रामीण भारत माता की जय का नारा लगाते हुए उनके अर्थी जुलूस में शामिल हुए।गायत्री देवी स्वतंत्रता सेनानी की मौत से पूरे जिला के जनप्रतिनिधि ने शोक संवेदना व्यक्त की । संवेदना व्यक्त करने में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि गायत्री देवी का इस समय चले जाना बहुत ही दुखदाई है। पूर्व विधायक सह प्रदेश महिला अध्यक्ष कॉग्रेस अमिता भूषण ने कहा कि ना कोठी प्रखंड में एकमात्र स्वतंत्र सेनानी की पत्नी बची हुई थी। उनके चले जाने से पूरे प्रखंड और जिला में सभी राजनीतिक दलों के नेता को कमी खलेगी । वहीं विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि इनके एकमात्र नाम से हमारे जिला का रौनक और इनके परिवार का रौनक बना हुआ था जिसकी कमी अब खलेगी । वहीं पहसारा के मुखिया नीतू देवी ने कहा कि भगवान इनके परिवार को दुख सहने की हिम्मत दे। ये मेरे पंचायत के सम्मानित लोगों में से एक थे। वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि आजाद साहनी, युवा नेता घनश्याम सिंह, छात्र नेता शिवम कुमार, और सरपंच भगवान सिंह, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव रजक , यशवंत सिंह, सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।