समस्तीपुर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लोजपा नेडीएम को ज्ञापन सौपा
वॉइस ऑफ इंडिया के संवादाता झून्नू बाबा की खास खबरें
समस्तीपुर::-समस्तीपुर में बढ़ते अपराध पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लोजपा के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला अधिकारी को एक ज्ञापन दिया है और हत्या, लूट और बलात्कार की घटना सहित जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे शराब की बिक्री और प्रतिबंधित लॉटरी के कारोबार पर अविलम्ब अंकुश लगाने की मांग की है।
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि जिले में पुलिस प्रशासन के संरक्षण में अवैध शराब और सट्टा का करोबार चल रहा है। पुरे जिले में अपराधियों का बोलबाला है और प्रशासन के लोग कुम्भकर्णी निद्रा में सोये हुए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के हर गली - मोहल्लों में खुले आम चल रहे सट्टे, जुआ, गली- गली बिक रही अवैध शराब की वजह से परिवार के सदस्यों के साथ ही मोहल्ले के लोग परेशान रहते हैं। दिन भर लोग मेहनत मजदूरी से जो कुछ कमाते हैं शाम को सट्टे- जुएं में गंवा देते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन इन सब एक सप्ताह के अन्दर अंकुश नहीं लगाता है तो लोजपा कड़ा आंदोलन करेगा और साथ ही हम प्रशासन के उन लोंगो का नाम भी उजागर करेंगे जो शराब और लॉटरी के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। जिनकी मिली भगत से यह कारोबार फल फूल रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंदेश्वर राय, जिला मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।